Mohali Building Collapse: मोहाली बिल्डिंग हादसे को लेकर रेस्क्यू में जुटी NDRF और सेना | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Dec 2024 10:12 AM (IST)
पंजाब के मोहाली में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। हादसे के बाद सेना और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पुलिस ने इमारत के मालिक परविंदर सिंह और गगन दीप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जब इमारत गिरने की घटना हुई, तो मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत कार्य तेज कर दिए गए। इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश अभी भी जारी है।