Mohammad Amaan Exclusive: Team India की Under 19 टीम के कप्तान अमान की भावुक करने वाली दास्तां | ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर के निवासी मोहम्मद अमान को भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर 19 टीम का कप्तान नियुक्त किए गए हैं. सहारनपुर निवासी अमान बहुत ही गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं. अमान की मां का कोरोना से निधन हो गया था. साल 2022 में उनके पिता का भी निधन हो गया. उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अमान ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया कि मैंने अपने एक जानने वाले से निवेदन किया कि मुझे वो कोई भी काम दे दें. मैं कर लूंगा ताकि अपने भाई बहन को खाना खिला सकूं. अमान ने बताया कि मेरा छोटा भाई आज भी मजदूरी करता है. पैसे के लिए मां और पापा के बीच झगड़ा होता था. तो मैंने मां से कहा था कि मैं अपनी क्रिकेट किट बेच देता हूं. वो पैसा इस्तेमाल कर लो. उन्होंने बताया कि घर में पैसे नहीं थे तो जब भी मैच खेलने जाना होता था तब ट्रेन में टॉयलेट के बगल में जो जगह होती है वहां बैठ के जाता था क्योंकि टिकट खरीदने के पैसे नहीं होते थे.