Mohan Bhagwat On Manipur: केंद्र सरकार या कोई और- मणिपुर हिंसा पर मोहन भागवत का बयान किसके लिए?
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले एक साल से शांति की राह देख रहा है. उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर कांगपोकपी जिले में घात लगाकर सोमवार (10 जून, 2024) को हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि इसमें एक जवान घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि सीएम एन बीरेन सिंह का सुरक्षा काफिला मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले जा रहा था, लेकिन इस दौरान अचानक कई राउंड की गोलीबारी कर दी गई. इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है. कोटलेन गांव के पास फायरिंग अब भी जारी है. एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से मणिपुर के इंफाल नहीं पहुंचे हैं. वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे.'' दरअसल, उग्रवादियों ने जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, वन विभाग के ऑफिस और 50 से ज्यादा मकानों में आग लगा दी थी