Mohan Bhagwat Speech: ज्ञानवापी पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, 'हर एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jun 2022 11:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्ञानवापी को लेकर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम बदल नहीं सकते. हमें रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना है? झगड़ा क्यों बढ़ाना. भागवत ने कहा, ''ज्ञानवापी का मुद्दा है. वो इतिहास हमने नहीं बनाया है. न आज के अपने आप को हिंदू कहलाने वालों ने बनाया, न आज के मुसलमानों ने बनाया. उस समय घटा. इस्लाम बाहर से आया, आक्रामकों के हाथों आया. उस आक्रमण में भारत की स्वतंत्रता चाहने वाले व्यक्तियों का मनोबल तोड़ने के लिए देवस्थान तोड़े गए, हजारों हैं. ये मामले उठते हैं.''