Mohan Bhagwat Statement: 'भगवान बनना चाहते हैं...' RSS प्रमुख के बयान पर मचा सियासी घमासान | ABP |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRSS Chief Mohan Bhagwat: झारखंड के गुमला में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार (18 जुलाई) को कहा कि लोग इंसान से सुपरमैन, सुपरमैन से देवता, देवता से भगवान बनना चाहते हैं. इसको लेकर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई. मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अग्नि मिसाइल दागने की खबर मिल गई होगी. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “प्रगति का कोई अंत नहीं है. लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, लेकिन वह यहीं नहीं रुकते, फिर वह 'देवता' बनना चाहते हैं, फिर 'भगवान', लेकिन 'भगवान' कहते हैं कि वे 'विश्वरूप' हैं. कोई नहीं जानता कि इससे बड़ा कुछ है भी या नहीं. विकास का कोई अंत नहीं है. हमें यह सोचना चाहिए कि हमेशा और अधिक की गुंजाइश होती है. कार्यकर्ताओं को यह समझना चाहिए. हमें हमेशा और अधिक के लिए प्रयास करना चाहिए.”