Bihar Politics: बिहार आ रहे हैं मोहन यादव...लालू की पार्टी का बिगाड़ने गेम...!
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में यादवों का बड़ा रोल रहा है और बिहार में सबसे बड़ी पार्टी में से एक....RJD….यानी की लालू प्रसाद यादव की पार्टी....की पूरी राजनीति यादवों के इर्द-गिर्द घूमती है....यादव RJD का बड़ा वोटबैंक है और इसी की दम पर बिहार की राजनीति पर हमेशा RJD Decision Making रोल में रही है....लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी बड़ा खेल करने की तैयारी में है....क्योंकि BJP ने बिहार में वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए मिशन यादव की शुरुआत कर दी है....और बिहार के मैदान में मध्य प्रदेश के सीएम को उतार दिया है....जिनका नाम है मोहन यादव (Mohan Yadav)...दरअसल, बीजेपी ने मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को बिहार बुलाया है... दरअसल मोहन यादव गुरुवर यानि 18 जनवरी को बिहार में यादव समाज की ओर से आयोजित एक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे... इस कार्यक्रम के जरिये बीजेपी बिहार में यादवों को अपने ओर लाने की कोशिश करेगी.... बीजेपी अपने इस यादव मिशन के तहत रणनीति के साथ RJd को झटका देने की तैयारी में है…