Monsoon Parliament Session: NEET को लेकर संसद में जमकर गरजे Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और संसद में राहुल गांधी के बयानों पर ध्यान दिया है, जो नीट पर सरकारी कार्रवाई को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने नीट के मामले को लेकर सरकार को पेपर लीक के आरोप में बताया है, जबकि राहुल गांधी ने इसे एक बड़ी चुनौती माना है और परीक्षा सिस्टम में कमियों की बात की है।इस मामले में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान भी आगे बढ़ा और उन्होंने संसद में यह कहा कि पिछले सात साल में पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर सवाल उठाया कि क्या शिक्षा मंत्रालय अपने आपको इस बारे में सही तरीके से संबोधित कर रहा है।यह मुद्दा न केवल राजनीतिक गलियारों में गहराता जा रहा है, बल्कि इससे परीक्षा सिस्टम में सुधार की मांग भी बढ़ रही है। राहुल गांधी ने भी इसे लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं, जिससे कि यह विवाद और भी गहरा हो रहा है।