Monsoon Session: पेगासस जासूसी मामले पर IT मिनिस्टर देंगे बयान, आज भी हंगामा तय!
ABP News Bureau | 22 Jul 2021 09:45 AM (IST)
मानसून सत्र में आज भी संसद के दोनों सदनों हंगामें के आसार हैं. राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बयान देंगे. साथ ही राज्यसभा में पेगासस और आक्सीजन की कमी के कारण हुयी मौत के मामले पर हंगामे के आसार है. वहीं लोकसभा में आज किसानों और जासूसी कांड के मसले पर एक बार फिर हंगामा होने की संभावना है.