Monsoon Updates: बाढ़ से बेहाल यूपी का शाहजहांपुर, सामने आई चौंकाने वाली तस्वीरें | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Jul 2024 11:55 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी भरा गया है. मरीज को स्ट्रेचर पर लाद कर बाहर निकाला जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्टा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हालत बेकाबू है. गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज से निकालकर किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है यूपी में मानसून का कहर जारी है. बाढ़ की वजह से शाहजहांपुर में हालत बेकाबू है. आज 70 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सड़कों पर पांच-पांच फीट ऊपर पानी बह रहा है. शहर की बस्तियों और कॉलोनी में पानी घुस जाने से आज सुबह से अभी तक 70 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकला गया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मेडिकल कॉलेज के मरीजों से पूरी तरह से खाली कर दिया गया है.