Monsoon Updates: एमपी के कटनी में भारी बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी के भी मन में दहशत पैदा कर देने वाली ये तस्वीरें... उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम के पास से आई हैं..जहां बादल फट गया था...सैलाब की शक्ल में पानी चट्टानों को चीरते हुए आगे बढ़ने लगा। कई पुल ध्वस्त हो गए.. दुकानें बह गईं और कुछ मवेशियों के भी बहने की खबर है...यमुना नदी में ऐसा उफान आया कि रास्ते में जो कुछ आया... सब कुछ अपने साथ बहा ले गया। इस साल मॉनसून के महीने में बार-बार डराने वाली तस्वीरें ही सामने आ रही हैं.. या तो बादल बरस नहीं रहे हैं और जहां बरस रहे हैं... वहां बर्बादी का मंजर दिखा रहे है...फिर चाहे पहाड़ हो या फिर मैदान। गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक हाहाकार मचा है। लेकिन इस रिपोर्ट की शुरुआत यमुनोत्री से आई तस्वीर से... जिसे देखकर लगता है... मानो पानी प्रतिशोध ले रहा है।