मोदी सरकार का USD 5 Trillion Economy का लक्ष्य- बयानबाजी या वास्तविकता? | Montek Ahluwalia | Rajiv Kumar | Ideas Of India
ABP Ideas of India के समिट में 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बयानबाजी है या वास्तविकता इसी पर चर्चा करते हुए नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा है कि अगर कोरोना महामारी का चौथा संक्रमण नहीं आया, 8 फीसदी के दर से भारतीय अर्थव्यवस्था विकास करती है तो अगले आठ सालों से कम समय में अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है. ऐसे में 2030 से पहले भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनमी का लक्ष्य हासिल कर सकता है. योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने इस विषय पर कहा कि, ये एक स्लोगन है लेकिन स्लोगन देना जरुरी होता है. उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने की बात करना और आर्थिक विकास का एक लक्ष्य हासिल करना कहने में कोई अंतर नहीं है और ये मायने नहीं रखता है. ये देखना ज्यादा जरुरी है कि हम हर वर्ष कितना विकास कर रहे हैं और इसे मापा जाना चाहिए. #MontekSinghAhluwalia #ABPIdeasOfIndia #OpenMinds