Mook Bulletin : सामने आया मोहाली हमले का ISI कनेक्शन ,लश्कर-ए-खालसा को दी जा रही ट्रेनिंग
ABP News Bureau | 10 May 2022 03:13 PM (IST)
पंजाब और कश्मीर को दहलाने की पाक की एक और नापाक साजिश का हुआ खुलासा है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लश्करे खालसा नाम का गुट बनाया है, जिसमें अफगान लडाकों को भर्ती किया जा रहा है. ध्यान रहे कि अफगान आंतकियों को आरपीजी समेत सभी आधुनिक हथियार चलाने का ख़ासा तज़ुर्बा होता है.