Moradabad Deepotsav : मुरादाबाद में जलाए गए 5 लाख से ज्यादा दीपक | Diwali 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Oct 2024 10:49 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के मुरादाबाद में दीपोत्सव के दौरान रोशनी, ड्रोन शो और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम देखने को मिला। इस खास अवसर पर 600 ड्रोन ने आसमान में भव्य रामलीला का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुरादाबाद में आठ चुनिंदा जगहों पर पांच लाख से ज्यादा दीपक भी जलाए गए, जिससे शहर में दिवाली का जश्न और भी खास हो गया। यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बना, जहां धार्मिकता और आधुनिकता का संगम हुआ। इस तरह के आयोजनों ने मुरादाबाद की सांस्कृतिक विरासत को और भी मजबूती दी है और लोगों में एकता और खुशी का संदेश फैलाया है। दीपोत्सव का यह आयोजन शहर की पहचान को और बढ़ावा देगा।