Mother Of India: Suresh Gopi ने की Indira Gandhi की तारीफ, मचा बवाल तो अब दी ये सफाई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSuresh Gopi Statement on Indira Gandhi: केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी की तारीफ किए जाने के बाद रविवार (16 जून) को सफाई दी है. सुरेश गोपी ने रविवार (16, जून) को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया कहे जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया है. बीजेपी नेता सुरेश गोपी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने दिवंगत नेता को देश में कांग्रेस पार्टी की जननी कहा था. उन्होंने यह भी दावा किया कि मीडिया ने उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया. बीजेपी नेता सुरेश गोपी ने दी अपनी सफाई न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुरेश गोपी ने कहा, "मैंने क्या कहा? जहां तक कांग्रेस का सवाल है. चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं, लेकिन के. करुणाकरण केरल में कांग्रेस पार्टी के पिता हैं. भारत में इसकी मां इंदिरा गांधी हैं. मैंने यह बात अपने दिल से कही.''