MP ASI Murder: ASI की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस टीम की बंधक बनाकर पिटाई | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबड़ी खबर आ रही है मध्य प्रदेश के मौगंज से, जहां के मौगंज के गडरा गांव में युवक के साथ एक एएसआई की पीठ पीट कर हत्या कर दी गई, पुलिस गांव में बंधक बनाए गए युवक को चुड़ाने के लिए गई थी, लेकिन गांव वालों ने पुलिस टीम पर वहां हमला बोल दिया, जिसके बाद उनकी बंधक बनाकर पिटाई की गई, जिसमें एएसआई रामचरण गौतम और युवक सनी द्विवेदी की मौत हो गई, जबकि तहसीलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं, यह पूरा विवाद दो महीने पहले हुआ, एक सड़क हादसे को लेकर खड़ा हुआ था, सड़क हादसे में अशोक कुमार नाम के एक आदिवासी की मौत हो गई थी, आदिवासी परिवार ने इस हादसे को ना मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगा दिया था, उसे हादसा ना मानकर बल्कि हत्या इसको माना गया परिवार की तरफ से और यह सड़क हादसा तेज रफ्तार बाइक के पुल से टकराने के बाद अ हुआ था कहा जा रहा है, गांव वालों ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर लिया और उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई, तनाव के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया कि अभी भी तनाव के हालात वहां पर बने हुए हैं, लेकिन कहा ये जा रहा है पुलिस वहां पर तैनात है, मध्य प्रदेश के मौगंज का ये मामला है, एएसआई की मौत यहां पर हुई है, हत्या कर दी गई है, एएसआई रामचरण गौतम की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, गडरा गांव बताया जा रहा है मौगंज का, जहां पर एएसआई की मौत, एएसआई रामचरण गौतम की हत्या, पूरा मामला है क्या, क्या हुआ था मौगंज में, एएसआई की पीट पीट कर वहां पर हत्या कर दी गई है, पुलिस टीम पर अटैक हुआ, एएसआई की हत्या हुई, बंधक युवक का सनी द्विवेदी, की हत्या भी हुई है, कहा जा रहा है, पुलिस पर हमला, अब कई सवाल उठ रहे हैं, पुलिस टीम को बंधक बना दिया गया, गांव वालों की तरफ से और उनको बंधक बनाकर पीटा गया, तहसीलदार समेत कई सिपाही घायल बताए जा रहे हैं, एक तहसीलदार और कई पुलिस कर्मी घायल है, बंधक युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस वहां पर पहुंची थी, तब इस पूरी इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, बहुगंज के गडरा गांव की वारदात है, मध्य प्रदेश के एएसआई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है, पूरा मामला समझिए, दो महीने पहले युवक की मौत हुई थी, आदिवासी युवक की हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने हादसा नहीं बल्कि इसको हत्या माना, परिवार की तरफ से कहा गया, यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है, सनी नाम के युवक को बंधक बना लिया गया और पुलिस सनी को छुड़ाने के लिए यहां पर पहुंची हुई थी, लेकिन पुलिस की टीम पर ही हमला हुआ, पुलिस टीम को गांव वालों ने बंधक बना लिया और जिसको फिर पुलिस ने वहां से छुड़ाया था और इसी पूरे घटनाक्रम में जो हमको जानकारी जितनी लगी है तो एक एएसआई है इसके चलते हम लोगों ने यहां 163 धारा 163 लगा दी है और पूरी तरह से शांति बनी हुई है, मैं यहां पर हूं, एसपी यहां पर हैं, पुलिस फोर्स हमारा यहां पर है, पेट्रोलिंग पूरे गांव में चल रही है और स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है, धारा 163 लगी हुई है और मैं सबसे अपील करता हूं कि पुलिस को प्रशासन को अपना काम करने दें और स्थिति को नियंत्रित रखने में मदद करें और प्रशासन का सहयोग करें.