MP Election 2023 : शहर में चर्चा..दिग्गजों ने भरा पर्चा ! | ABP News | Hindi News | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Oct 2023 08:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवराज सिंह को चुनौती देने बुधनी से कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं टीवी सीरियल के हनुमान विक्रम मस्ताल शर्मा जो इसी इलाक़े से रहने वाले हैं, विक्रम का कहना है कि वो जनता की सेवा करने आये है राजनीति में, इस इलाक़े में विकास नहीं हुआ है इसलिये लोग उनको समर्थन दे रहे हैं, हनुमान की छवि का उनको फ़ायदा तो मिल रहा है मगर वो धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहते हैं