MP Election C Voter Opinion Poll: मध्य प्रदेश ओपिनियन पोल सर्वे में किसे कितनी सीट?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क Updated at: 09 Oct 2023 10:05 PM (IST)

5 राज्यों में आज चुनाव तारीखों का एलान हो चुका है...चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान किया है... मिजोरम और छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को चुनाव होना है...छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव है... छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर तो वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है...मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 वोटिंग होनी है...राजस्थान में भी एक चरण में चुनाव है... राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान है... सबसे अंत में तेलंगाना में एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग है... वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होनी है...