MP Flood: 'बादलों के विद्रोह' ने किसी का घर छीना तो किसी की जिंदगी, अस्पतालों तक में घुसा पानी
IMD Issues Red Alert: मौसम विभाग ने बुधवार (24 जुलाई) को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है 24 जुलाई को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए 24 जुलाई को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मुंबई में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान लोगों की समस्या बढ़ाने वाला है क्योंकि मुंबई में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो तटीय क्षेत्रों से दूर रहें. वहीं बीएमसी ने भी लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. ये अलर्ट महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में जारी रहेगा. महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में अलर्ट मानसून का दोबारा एक्टिव होना कई राज्यों के लिए खतरा पैदा कर रहा है, जिसमें महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात शामिल हैं. मौसम विभाग ने तीनों राज्यों में अगले दो-तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट तो गुजरात और गोवा के कई इलाकों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है.