MP Rains: कटनी में बाढ़-बारिश बनी मुसीबत, पुल से कई फीट ऊपर पहुंचा पानी | ABP News | Madhya Pradesh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Jul 2024 06:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMadhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बारिश ने रौद्र रूप दिखा रही है. प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से शहर और गांवों में जलभराव (बाढ़) जैसे हालात बन गए हैं. झमाझम बारिश की वजह से बीना के बिल्धव गांव में लोगों को घरों की छतों से रेस्क्यू किया गया. वहीं, दतिया के सनकुआ धाम पर एक युवक सिंध नदी के तेज बहाव में बह गया. पुणे भारी बारिश के कहर का सामना कर रहा है. रातभर हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. लोग घरों में फंसे हुए है. पुणे के बीच से बहने वाली मुठा नदी में खडगवासला डैम से पानी छोड़े जाने से परेशानी और बढ़ गई है. यहां करीब 40 क्यूसके ज्यादा पानी छोड़ा गया है. शहर के कई इलाकों में रात से बिजली भी नहीं है.