MP Rains: मध्य प्रदेश में मानसून ने मचाया गदर, नदियों के तांडव में बही गाड़ियां और मकान | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्यप्रदेश में बीते छह दिनों तेज बारिश का दौर थमा हुआ है. हालांकि इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार) ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से एक बार फिर मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. यह ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है. इस ट्रफ का असर प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा.