Ms Bitta ने पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता की जमकर क्लास । Pakistan Political Crisis
इमरान पर हमला होने के बाद पाकिस्तान की सेना, ISI और शहबाज शरीफ सरकार एक तरफ और इमरान और वहां की अवाम एक तरफ...और दोनों के बीच में Uncertainity की एक गहरी खाई है...वहां के हालात देखने के बाद एक ही सवाल ज़हन में उठता है कि क्या पाकिस्तान एक बार फिर टूटने वाला है? और ये सवाल सिर्फ हम नहीं उठा रहे हैं....ये सवाल ख़ुद पाकिस्तान की सत्ता...वहां की फौज...वहां के स्टैबलिशमेंट से भिड़ रहे इमरान खान उठा रहे हैं। 1971 में तो 4585 किलोमीटर दूर बांग्लादेश से डोर टूटी थी....इस बार टूट की कगार पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन इलाके तैयार बैठे हैं....बलूचिस्तान, ख़ैबरपख्तूनख्वाह और सिंध... हो सकता है आपको हमारी इस बात पर यकीन न हो रहा हो तो पाकिस्तान के भीतर से उठ रही उन आवाज़ों को सुन लीजिए...आज डिबेट में पाकिस्तान से उठ रही हर वो आवाज़ मेहमान के तौर पर आपके सामने होगी....