Mukesh Sahani Father Murder: दरभंगा में हुए मर्डर पर Mrityunjay Tiwari ने राज्य सरकार पर बोला हमला |
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हत्या कर दी गई है. मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह घर से लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने हत्या की पुष्टि की है. बताया जाता है कि जीतन सहनी की उम्र करीब 65 साल थी. घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं दरभंगा के बिरौल अनुमंडल की अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घर से जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं और मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते हैं. अभी हाल ही में हुए लोकसभा के चुनाव में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई सभाओं को संबोधित किया था.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

