क्या Uttar Pradesh में खानदानी चरखा दांव काम आएगा ? | Pankaj Ka Punch
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jan 2022 08:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो जमाने से चली आ रही एक पुरानी कहावत है ना कि- बाप पे पूत, नसल पे घोड़ा...कुछ नहीं तो थोड़े थोड़ा। यानी पिता का कुछ असर तो बेटे में होता ही है। वो भी पिता मुलायम सिंह यादव जैसा हो जिन्होंने कुश्ती के चरखा दांव को राजनीति में भी विरोधियों को मात देने वाला दांव बना दिया। उनके बेटे अखिलेश यादव कुश्ती का दांव तो नहीं सीखे लेकिन लगता है कि अपने पिता से राजनीति का चरखा दांव जरूर सीख गए हैं। तो आज पंकज का पंच में इसी पर चर्चा करते हैं लेकिन उससे पहले आप सबके लिए ये जान लेना ज़रूरी है कि आख़िर ये चरखा दांव होता क्या है