China को करारा जवाब देंगी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर्स पिनाका और स्मर्च, LAC के करीब तैनात
ABP News Bureau
Updated at:
22 Oct 2021 02:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है, एलएसी के करीब भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर्स की तैनाती कर दी है.
इनमें मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर्स पिनाका और स्मर्च हैं, इनका इस्तेमाल दुश्मन पर ताबड़तोड़ हमलों के लिए किया जाता है, इनकी मारक क्षमता इतनी सटीक और इतनी तेज होती है कि दुश्मनों को संभलने का मौका तक नहीं मिलता, पिनाका भारत का अपना बनाया हुआ स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर है, जबकि स्मर्च रूस से लिया गया रॉकेट लॉन्चर है.