Mumbai Breaking: Taj Hotel में मिलीं एक ही नंबर की 2 गाड़ियां | Maharashtra News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
06 Jan 2025 02:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई के प्रसिद्ध ताज होटल में एक ही नंबर की दो गाड़ियां संदिग्ध हालत में मिलीं। होटल के गेट के अंदर खड़ी दोनों गाड़ियां एक ही मॉडल की थीं और दोनों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर था। यह देख पुलिस की टीम हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी। दोनों गाड़ियां संदिग्ध तरीके से खड़ी थीं, जिससे होटल प्रशासन और पुलिस के बीच चिंता बढ़ गई। पुलिस ने दोनों कार मालिकों को पुलिस स्टेशन बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इस घटना के बाद होटल में सुरक्षा व्यवस्था और जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि गाड़ियों के मालिकों से पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।