Mumbai: BKC कोविड सेंटर को Pfizer और अमेरिकेर इंडिया फाउंडेशन ने 30 ICU बेड दान किये
मुंबई में स्थित BKC जम्बो कोविड सेंटर को आज फाइजर कंपनी और अमेरिकेर इंडिया फाउंडेशन ने 30 ICU बेड्स दान किये. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ऑनलाइन मीटिंग के ज़रिये मौजूद थे. फाइजर कंपनी की स्नेहा प्रजापति, प्रतिनिधि फाइजर कंपनी भी ऑनलाइन मीटिंग में मौजूद थी. डॉ.श्रीपत् देसाई, प्रबंध संचालक अमेरिकेर इंडिया का केहना है के BKC जम्बो कोविड सेंटर से हमारी संस्था 15 महीने से संपर्क में थी और तीसरी लहर आने की तयारी के चलते 30 ICU बेड्स पूरी तरह से सुसज्जित और HD कक्ष सुविधा के साथ फाइजर कंपनी ने और अमेरिकेर इंडिया ने मिलकर दान किया है वहीं BKC जम्बो कोविड सेंटर के डीन राजेश डेरे इस दी गयी सुविधा से काफि खुश है और पूरी कोशिश करेंगे के जैसे ही मुंबई में मामले बढ़ेंगे इन ICU बेड्स का उपयोग किया जाए.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

