Baba Siddiqui Murder Case में Mumbai Police Crime Branch को मिली बड़ी कामयाबी | Lawrence Bishnoi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है...क्राइम ब्रांच ने चौथे आरोपी हरीश निषाद को गिरफ्तार कर लिया है...बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार चौथा आरोपी हरीश मिडिल मेन का काम करता था...क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी को मारने की साजिश 3 महीने पहले रची गई थी...कई बार बिना हथियार के आरोपी बाबा सिद्दीकी के घर के पास भी गए थे..मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी प्लानिंग पुणे में हुई थी..मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 15 से ज्यादा लोगो का बयान भी दर्ज किया है,जिसमें कई चश्मदीद है जो घटना के समय मौजूद थे. एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश तीन महीने पहले ही बनानी शुरू कर दी गई थी. कई बार बिना हथियार के आरोपी बाबा सिद्दीकी के घर के पास भी गए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी प्लानिंग पुणे में हुई थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों का बयान भी दर्ज किया है जिसमें कई चश्मदीद हैं जो घटना के समय मौजूद थे. बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार चौथा आरोपी हरीश मिडिल मैन का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी प्रवीण और शुभम लोनकर (फरार आरोपी) ने गिरफ्तार शूटर गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 2 लाख रुपया दिया था और ये पैसा चौथा आरोपी हरीश के माध्यम से पहुंचाए गए थे.