Mumbai में भारी बारिश के बाद विखरोली में Landslide, 7 की मौत | Ground Report
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में कल रात हुई भारी बारिश के वजह से विखरोली पार्क साइट के इलाके में जहा पहाड़ी की चोटी पर घरों में लोग रहते थे उनपर पहाड़ का मलबा गिर गया जिसके चलते 8 घर मलबे में धस गए. जिसके बाद 7 लोगों की इस हादसे में मृत्यु होने की खबर आई और 4-5 लोगों को अभी भी इस मलबे में ढूंढा जा रहा है. इस इलाके में रहने वाले रहीवासि का कहना है के ऐसा हादसा हर साल होता है और महा नगर पालिका इसका कोई उपाय नही निकलती वहीं मौके पर मौजूद पार्षद राज राजेश्वरी रेडकर का कहना है के हर साल लोगों को जानकारी दी जाती है के यह इलाका बारिश में उन्हे परेशानी दे सकता लेकिन लोगों ने उनकी बात नही मानी. फिल्हाल राहत और बचाव कार्य के द्वारा फसे हुए लोगों को बचाया जा रहा है इसकी जनकारी NDRF के टीम कमांडर ने दी के बचाव का कार्य शुरू है और उमीद है के मलबे में फसे हुए लोगों को जल्द बचाया जायेगा.