Mumbai Rains : मुंबई में बारिश के दौरान मेनहोल में गिरने से हुई मौत | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार (26 सितंबर) को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शहर के कई हिस्सों में बुधवार की दोपहर से ही बारिश जारी है. ऐसे में मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है. इसके बाद बीएमसी ने आदेश जारी करते हुए कहा, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे. मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर कहा, "मुंबईवासियों से अनुरोध है कि वो जरूरी होने पर ही घर निकलें. कृपया सुरक्षित रहें. किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें."