Mumbai की मीठी नदी खतरे के निशान के ऊपर, CST और मानखुर्द के बीच लोकल ठप्प
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jul 2021 10:22 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है जिसके चलते कई निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. अंधेरी, कुर्ला, हिंदमाता, सायन, और चेंबूर में सड़कों पर पानी भर गया है. पानी की वजह से अंधेरी सबवे और मलाड सबवे को बंद करना पड़ा है. बारिश का लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. हार्बर लाइन पर सीएसटी और मानखुर्द के बीच लोकल सेवा ठप पड़ गई है.