Mumbai News: मुंबई बनेगी अब...दुनिया का इकोनॉमिक हब ! ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
07 Sep 2024 12:01 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिस्मत बना देने वाला शहर....सितारे चमका देने वाला शहर....और झोली भर देने वाला शहर...अब इंटरनेशनल नेवल पर बिग एंड बोल्ड होने जा रहा है...जिस मुंबई को अब तक भारत की फाइनेंशियल कैपिटल कहा जाता है..अब वो मुंबई...दुनिया का इकॉनमिक हब बनने की ओर चलने वाली है..और इसी विजन के साथ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने एक ब्लूप्रिंट रिलीज हुआ है...महाराष्ट्र सरकार की योजना MMR यानी Mumbai Metropolitan Region को बहुत बड़े लेवल पर डेवलप करने की है....सरकार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को गोल्डन औऱ प्लैटिनम में बांटेगी..10 बिलियन डॉलर खर्च करके हाई ग्रोथ इंडस्ट्रिल हब बनाने का प्लान है.