MVA Mumbai Protest: Uddhav Thackeray, Sharad Pawar और Nana Patole ने दिखाई अपनी ताकत | Shivaji
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में महाविकास अघाड़ी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. उधर, सत्तारूढ़ बीजेपी भी मूर्ति गिरने के मामले में हो रही सियासत का विरोध करते हुए आज (31 अगस्त) सड़क पर उतरी है. इसमें आगे मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल होंगे. बता दें कि सिंधुदुर्ग की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने माफी मांग ली है लेकिन विपक्ष ने इसे नाकाफी और राजनीतिक माफी करार दिया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वे एमवीएम से विशालगढ़ में हुए अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. विपक्ष महायुति सरकार पर भ्रष्टाचार करने और मूर्ति बनाने का कॉन्ट्रैक्ट देने में भाई-भतीजावाद करने के आरोप लगाए हैं. एमवीए का मार्च फोर्ट के हुतात्मा चौक से शुरू हो गया है और यह गेटवे ऑफ इंडिया तक जाएगा. हालांकि एमवीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हुतात्मा चौक पर रोक दिया गया है क्योंकि इस मार्च के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिली है.