'मेरे फोन की जासूसी हो रही है..' - KC Venugopal ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKC Venugopal On Spyware: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार (13 जुलाई) को नरेंद्र मोदी सरकार पर उनके फोन को "दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर" के जरिए निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि "हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य" और गोपनीयता के उल्लंघन का विरोध करेंगे. वेणुगोपाल ने एप्पल से मिले एक मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कहा गया, "आपको एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले का निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है." सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी, आपका धन्यवाद कि आपने अपना पसंदीदा दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर मेरे फोन पर भी भेजा! एप्पल ने इतनी कृपा करके मुझे आपके इस विशेष उपहार के बारे में बताया! यह स्पष्ट कर दें कि मोदी सरकार आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है, राजनीतिक विरोधियों पर हमला कर रही है और इस तरह से उनकी निजता का हनन कर रही है.