Myanmar Earthquake Updates: बैंकॉक में जहां आया भूकंप, अब वहां मलबे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
29 Mar 2025 10:53 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppEarthquake in China-India-Thailand-Myanmar: भारत समेत चार देशों में शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके चीन, म्यांमार, थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन में आए भूकंप की तीव्रता 7.9 तीव्रता मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, म्यांमार के सागाइंग में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मापी गई. इस भूकंप के कुछ ही देर बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. इस भूकंप के झटके थाईलैंड में भी महसूस किए गए. जहां थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें भरभराकर गिर गईं. वहीं म्यांमार में नदी पर बना एक पुल ढह गया.