चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी ने मचाया कहर, भारत हुआ अलर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीछे की तरफ देखने से ज़िंदगी को केवल समझा जा सकता है, लेकिन जीने के लिए आगे देखना ही पड़ता है.. ये कहावत डेनमार्क के मशहूर कवि Soren Kierkegaard ने कही थी..लेकिन चीन की करतूत एक बार फिर दुनिया को पीछे ले जाने वाली हैं.. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया जब कोरोना के कहर से निपट चुकी थी.. जब हर मुल्क चाइनीज वायरस की बंदिशों से आजाद हो चुका था.. तब बीजिंग से दुनिया को खौफजदा करने वाली खबर आई है..चीन में नई वायरस ने दस्तक दे दी है..अस्पतालों में चार साल पहले की तरह की मारामारी होने लगी है.. खास बात ये है कि चीन का नया वायरस बच्चों को निशाना बना रहा है.इसके बावजूद चीन का झूठ और मक्कारी कम नहीं हुई है.. सवाल ये है कि चीन की साजिश क्या एक बार फिर दुनिया के लिए आफत बनने वाली है..क्या एक बार फिर तीन साल पहले का दौर लौट सकता है.. दुनिया के वायरस विलेन की साजिशों को परत दर परत खोलती ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए।