Nagpur Violence : नागपुर हिंसा पर बीजेपी विधायक का हैरान करने वाला खुलासा ! mahal News | Aurangzeb
नागपुर में पथराव और आगजनी के बाद काबू में हालात...कई इलाकों में कर्फ्यू, शहर में धारा 163 लागू....कल महाल इलाके में ही हुआ था औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन उपद्रवियों के हौसले इतने बुलंद थे...वो इतने बेखौफ थे कि सामने पुलिस होने के बावजूद उन्होंने ना सिर्फ पथराव किया..बल्कि 20 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया...रिहायशी इलाकों में...बस्तियों मे घुस गए...वहां भी आगजनी की...गाड़ियों में तोड़फोड़ की...इस दौरान उपद्रवियों के हमले में एक डीसीपी समेत कई पुलिसवाले घायल हो गए...हिंसा कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया...आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। नागपुर हिंसा के लेकर नागपुर सेंट्रल के बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने बड़ा बयान दिया है.. उन्होंने हिंसा के पीछे सोची समझी साजिश बताई है. नागपुर में हिंसा के बाद हालात काबू में हैं, लेकिन तनाव बरकरार है...लिहाजा पुलिस-प्ररशासन ने एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है...इस बीच पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है....नागपुर पुलिस ने अब तक 40 से ज्यादा उपद्रवियों को पकड़ लिया है.. बाकी उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल वीडियो की मदद ली जा रही है....