Nagpur Violence Breaking : फहीम के घर बुलडोजर चला... HC ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनागपुर में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन कोर्ट के आदेश आने से पहले ही प्रशासन ने मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवा कर ढहा दिया।यह मामला अब विवाद का विषय बन गया है, क्योंकि हाईकोर्ट ने प्रशासन को इस पर रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने बिना कोर्ट के आदेश का पालन किए एक्शन लिया। प्रशासन का कहना है कि फहीम खान का घर अवैध रूप से बनाया गया था, और इसी वजह से उस पर कार्रवाई की गई।वहीं, इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या प्रशासन को कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए था, और क्या ऐसी कार्रवाई से न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं होता? इस मामले में अब कानूनी और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और कई लोग इसे एक संवेदनशील मुद्दा मानते हुए इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।