Nagpur Violence Update : नागपुर हिंसा पर विधानसभा में CM Devendra Fadnavis का खुलासा ! ABP News
नागपुर हिंसा पर विधानसभा में CM देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी नागपुर हिंसा में पुलिस ने 47 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है....CCTV फुटेज के आधार पर और भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है....हिंसा कैसे हुई...किसने भड़काई...अमन में खलल डालने वाली भीड़ कहां से आई...ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है....इन तस्वीरों में उपद्रवियों की पूरी कारगुजारी कैद है...सड़कों पर कैसे उपद्रवियों ने तांडव मचाया...गाड़ियों में तोड़फोड़ की...आगजनी की....दुकानों और घरों को निशाना बनाया....सोमवार को हुई हिंसा की पूरी करतूत इन तस्वीरों में कैद है....हालांकि, आज नागपुर में शांति है....10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है...पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है....
























