Nagpur Violence Update: नागपुर में जहां हुई हिंसा, जानिए आज कैसे हैं हालात? Mahal | breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू---कल हुए बवाल में 20 से ज्यादा गाड़ियां खाक, 40 उपद्रवी पकड़े गए--- डीसीपी समेत 5 पुलिसवाले घायल. नागपुर हिंसा के बाद सीएम फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की---विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल---तो नागपुर सेंट्रल से बीजेपी विधायक प्रवीण बोेले- प्लानिंग के साथ बाहर से आए लोगों ने हिंसा की. नागपुर में रात भर चला पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन...करीब 40 आरोपी गिरफ्तार.मोबाइल वीडियोज औऱ CCTV फुटेज के जरिए सभी आरोपियों का तलाश जारी . नागपुर में कल औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हिंदू संगठनों का था प्रदर्शन..शाम को दूसरे पक्ष ने की नारेबाजी.पुलिस ने दोनों गुटों को हटाया तो पुलिसबल पर हुआ पथराव. नागपुर हिंसा में DCP निकेतन कदम गंभीर रुप से जख्मी...उन पर कुल्हाड़ी से किया गया हमला.....पथराव और आगजनी में DCP समेत करीब 5 पुलिसकर्मी जख्मी...4-5 आम लोगों के भी घायल होने की ख़बर