Nagpur Violence Updates: CM Fadnavis ने नागपुर में अधिकारियों के साथ की बैठक | Aurangzeb Row
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNagpur Violence Updates : Nagpur Violence Update: महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा का असर आज (22 मार्च) छठे दिन भी देखा जा रहा है. हिंसा की घटना के बाद आज भी नागपुर के नौ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. बीते सोमवार (17 मार्च) रात भड़के दंगों के बाद 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया था. हालांकि, नागपुर पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार (20 मार्च) को आदेश जारी कर दो थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया, लेकिन शेष नौ थाना क्षेत्रों में अब भी कर्फ्यू बरकरार है. इनमें गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर पुलिस थाना क्षेत्र शामिल हैं. जनजीवन पर प्रभाव संचार पर रोक लगाए जाने के कारण इन इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. नागपुर हिंसा मामले में अब तक 10 अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं और 105 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 10 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, 49 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में, 10 को किशोर सुधार गृह में और 21 को पुलिस हिरासत में भेजा गया है. हमीद इंजीनियर भी हुआ गिरफ्तार महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (Minorities Democratic Party) के कार्याध्यक्ष हमीद इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. हमीद इंजीनियर पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है. नागपुर पुलिस के साइबर सेल की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंसा के दिन उन्होंने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भड़काऊ बयान दिए थे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था. साइबर सेल की जांच में यह भी सामने आया कि हमीद इंजीनियर ने हिंसा वाले दिन सुबह सोशल मीडिया के जरिए लोगों में डर और अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी. इसके अलावा, वह कथित रूप से मुजाहिदीन के लिए चंदा मांग रहे थे और गाजा सहायता के नाम पर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चंदे की अपील कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए प्रयासरत है। नागपुर में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.