Nagpur Violence : कहां से आए उपद्रवी, कैसे बिगड़ा माहौल, CCTV फुटेज ने खोल दी हिंसा की पूरी पोल! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऔरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैलने के बाद नागपुर में हुई हिंसा में कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने कहा कि हिंसा के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शहर में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है. नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज (18 मार्च) दिन में हिंसा प्रभावित महल इलाके का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी, जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.