Nakli Mawa: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, यूपी से भी नकली मावा किया गया जब्त | Breaking News
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग ने शिकंजा कसा है...त्योहारों के नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं....तो वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाद्य विभाग कार्रवाई करने में जुटा है...गुरुवार को खाद्य विभाग ने नोएडा में मिलावटी मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा...इस दौरान मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया...ग्रेटर नोएडा से एबीपी न्यूज़ संवाददाता बलराम पांडे की रिपोर्ट आपको दिखाते हैं....त्योहार का सीजन है और मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं....चंद पैसों के लालच में लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है...जगह-जगह से मिलावटखोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं...इसी कड़ी में उज्जैन से एक बड़ी खबर आपको बता देते हैं.... जहां खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है....ये मावा गुजरात से मंगवाया जाता था....