Name Plate Controversy: 'नेमप्लेट विवाद' को लेकर Congress-BJP प्रवक्ता के बीच छिड़ी जोरदार बहस !
ABP News: क्या यूपी में कांवड़ रूट पर नाम बताओ फरमान का सुप्रीम कोर्ट से निकलेगा समाधान...दरअसल यूपी सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और कल इस मुद्दे पर 2 जजों की बेंच सुनवाई करेगी... कल का दिन बेहद अहम है क्योंकि कल ही कांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है...साथ ही कल से ही संसद का मानसून सत्र भी शुरू होने जा रहा है...आज सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की कई पार्टियों ने यूपी सरकार के फ़ैसले का विरोध करते हुए केंद्र के दखल की मांग की...ऐसे में इस फ़ैसले को लेकर संसद में भी हंगामा होना तय है... वहीं नीतीश कुमार और चिराग पासवान जैसे सहयोगियों के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और NCP के प्रफुल्ल पटेल ने भी यूपी सरकार के नाम बताओ फरमान का विरोध कर दिया है...यानी ये ऐसा फ़ैसला है जिस पर NDA भी बंट गया है...