NMP Explained: क्या सरकार सच में देश की सम्पत्ति बेच रही है? | Clear Hai | Rubika Liyaquat
सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई अर्थशास्त्री... यानी Economist बना घूम रहा है... कुछ को लगता है कि विनिवेश और निजीकरण यानी Divestment और Privatisation की नीति जरूरी है... कुछ इसके सख्त खिलाफ हैं... और कई ऐसे भी हैं जिन्हें इनमें से दोनों की ही समझ नहीं बस सिर्फ अपने पसंद या नापसंद के नेता या ideology के हिसाब से अपनी राय बना लेते हैं... ऐसा की सोशल मीडिया पर बवाल मचा जब Modi Govt ने NMP... यानी नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम का ऐलान किया... क्या है नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम? इससे किसको होगा फायदा? क्या इसके जरिए.. सरकार बेच रही है हाइवे और रेलवे सेक्टर.. और क्यों इतना ज्यादा चर्चा में है ये मुद्दा.. आज आपके सामने सब कुछ हो जाएगा क्रिस्टल क्लियर...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

