ज्ञानवापी पर छिड़ी देशव्यापी बहस, अस्सी घाट पर मौजूद लोगों ने सर्वे के बारे में चौकाने वाले दिए बयान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का काम शुरू हो चुका है और सर्वे टीम ने 5 में से 2 कमरों के सर्वे का काम पूरा कर लिया है और तीसरे कमरे का सर्वे का काम चल रहा है. सर्वे की टीम सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मस्जिद परिसर में पहुंच गई थी और उसने काम शुरू कर दिया था. सर्वे का काम शांतिपूर्ण रूप से हो रहा है. पुलिस प्रशासन भी सचेत है. जिन दो कमरों का सर्वे का काम पूरा हो गया उनमें क्या मिला और अभी तक क्या हुआ जानते हैं सिलसिलेवार घटनाक्रम.
सबसे पहले सर्वे की टीम सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मस्जिद परिसर में पहुंची. इस टीम के साथ कैमरे भी साथ थे. सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हो रही है. इस टीम में 52 लोग हैं. वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर भी साथ मौजूद हैं. फिर टीम तहखाने की तरफ बढ़ी. तहखाना जंजीरों और तालों से जड़ा हुआ था तो ऐसे में साफ नहीं हो पाया है कि इसके ताले को तोड़ा गया या फिर चाबियों से खोला गया है. तहखाना इतना गंदा पड़ा हुआ था कि इसमें घुसा नहीं जा सकता था तो पहले इसकी साफ सफाई कराई गई.