Navi Mumbai Isckon Temple: नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर का हुआ लोकार्पण, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (15 जनवरी, 2025) को नवी मुंबई इस्कॉन के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से इस्कॉन सेवा के भाव से काम कर रही है, मुझे संतोष है कि हमारी सरकार भी इसी सेवा भाव से काम कर रही है. इस मंदिर में अध्यात्म और सभी परंपरा के दर्शन होते हैं. यहां रामायण, महाभारत का म्यूजियम बनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा, "वृन्दावन के 12 जंगलों का प्रतिरूप बनाया जा रहा है. मेरे जीवन में प्रभुपाद जी स्वामी का अलग स्थान है. जब सबसे बड़ी गीता का के संस्करण लोकार्पण के वक्त मुझे बुलाया था. उसका फल मुझे मिला. जब देश गुलामियों की बेड़ियों में जकड़ा था तब उन्होंने इस्कॉन जैसा मिशन शुरू किया. आज इस मौके पर मुझे परम श्रद्धेय गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज का भावुक स्मरण भी हो रहा है. इस प्रोजेक्ट में उनका विजन जुड़ा हुआ है. भगवान श्रीकृष्ण के प्रति उनकी अगाध भक्ति का आशीर्वाद जुड़ा हुआ है.। आज वो भौतिक शरीर से भले ही यहां न हो, लेकिन उनकी आध्यात्मिक उपस्थिति हम सब महसूस कर रहे हैं."|