Navneet Rana और Ravi Rana को अलग-अलग जेलों में भेजा जा सकता है
बांद्रा कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. पुलिस की कस्टडी की मांग को कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया. मुंबई पुलिस ने आज सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया था. दोनों पर धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप है. शिवसेना की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राणा दंपत्ति की ओर से एडवोकेट रिज़वान मर्चेंट और एडवोकेट वैभव कृष्णा रवि राणा और नवनीत राणा के लिए कोर्ट में पक्ष रखा. बांद्रा कोर्ट में मजिस्ट्रेट AA धनिवाले ने इस पूरे मामले को सुना. हॉलिडे कोर्ट में सुनवाई के दौरान राणा के वकील रिज़वान मर्चेंट ने गिरफ़्तारी पर आपत्ति जताई है और कहा है उन्हें कस्टडी ना दी जाए.


























