Navratri 2022 Day-6: आज मां कात्यायनी की उपासना का दिन, जानिए पूजा विधि और मां की महिमा | नौ देवियां
ABP News Bureau
Updated at:
01 Oct 2022 08:14 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1 अक्टूबर 2022 को मां अंबे की छठवीं शक्ति मां कात्यायनी की उपासना का दिन है. नवरात्रि की षष्ठी तिथि देवी कात्यायनी को समर्पित है. मां की पूजा से शीघ्र विवाह के योग, मनचाहा जीवनसाथी मिलने का वरदान प्राप्त होता है. देवी को शहद युक्त पान बेहद प्रिय है. इनकी उपासना से साधक अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष चारों फलों को पाने में सफलता पाता है. अविवाहित जातक या फिर जिनके विवाह में बाधा आ रही हो उन्हें इस दिन शहद और श्रृंगार का सामना दान करना चाहिए.