Navratri 2024 : नवरात्र के दिन मंदिर में उमड़ी भक्तों की भयंकर भीड़ | Delhi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Updated at: 09 Apr 2024 12:57 PM (IST)
चैत्र नवरात्र के पावन पर्व की शुरुवात हो हो गई है , देश भर के तमाम मंदिरों में भक्तो का तांता लगा है कुछ ऐसी ही तस्वीर मुंबई के प्राचीन मंदिर और कुल देवी कही जानेवाली मुंबा देवी की है ।मंदिर को फूलो से सजाया गया है, कई किलोमीटर लंबी कतार भक्तो की लगी है घट स्थापना के साथ पूजा की शुरुवात की जा रही है ।



