Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत, जम्मू से दिल्ली तक हर जगह उमड़ी भक्तों की भीड़!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Oct 2024 10:42 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से हो चुकी है, जो देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का पर्व है। इस दौरान अगले 9 दिन भक्त मां दुर्गा की आराधना करते हैं और शक्ति स्वरूपा मां के लिए व्रत रखते हैं। मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा से साधकों की हर मनोकामना पूरी होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, शारदीय नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना पर 3 दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं, जो इस वर्ष की विशेषता को और बढ़ाते हैं। देवी मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, और भक्तजन श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में जुटे हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और सामंजस्य को भी बढ़ावा देता है।